Spread the love

काबुल: पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया, जब पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर शाम सीमा से सटे अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में कई जगहों पर बमबारी की। इन हमलों में कई अफगान नागरिक मारे गए हैं। पाकिस्तान ने यह हमला ऐसे समय में किया जब कुछ घंटे पहले ही उसने अफगान तालिबान के साथ युद्धविराम को बढ़ाने पर सहमति जताई थी। इन हमलों की दुनिया भर में रह रहे अफगानियों ने निंदा की है और संघर्ष विराम के बावजूद बमबारी को पाकिस्तान का धोखा बताया है। इस बीच अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मरियम सोलायमानखिल ने इन हमलों को कायरतापूर्ण बताते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला है।

पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा

मरियम ने पाकिस्तान की सेना पर आतंकवाद को पालने का आरोप लगाया और कहा कि आज वही इस्लामाबाद के लिए भस्मासुर हो गया है। अमेरिका में रहने वाली पूर्व अफगान सांसद ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी हमले की निंदा की और कहा, हमें जरा भी हैरानी नहीं है। यह हिंसा का वही तरीका है जो ISI और पाकिस्तानी सेना दशकों से भारत से लेकर अफगानिस्तान तक फैलाती आ रही है।

मरियम ने कहा कि युवा क्रिकेटरों, बच्चों और मांओं को मारे जाते देखना दिल दहला देने वाला है। उन्होंने अफगानिस्तान पर सीमा पार पर होने वाली आक्रामकता में वृद्धि को तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा से जोड़ा और कहा कि पाकिस्तान को असुरक्षा का डर सता रहा है।

पाकिस्तान को भारत से लगता है डर

पूर्व अफगान सांसद ने कहा, ‘जब भी अफगानिस्तान अपने ऐतिहासिक साझेदार भारत के करीब आता है, तो इससे पाकिस्तान का सैन्य प्रतिष्ठान घबरा जाता है। उनकी पूर्व अर्थव्यवस्था युद्ध और तबाही पर फलती-फूलती है। वे अफगानों और भारतीयों के बीच शांति बर्दाश्त नहीं कर सकते।’ इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर को निशाने पर लिया और कहा, ‘जो बोओगे, वही काटोगे। दशकों से तुमने आतंकवादियों को पाला है और उन्हें हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। हैरान मत होना जब तुम्हारी लगाई आग तुम्हारे ही घर को जलाएगी।’