Spread the love

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। यहां भारतीय टीम 359/3 के स्कोर से खेलना शुरू करेगी। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।

मुकाबले के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (101 रन) और केएल राहुल (41 रन) बनाकर आउट हुए। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन शून्य रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला।7

वेदर रिपोर्ट 

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन मौसम में थोड़ा बदलाव होगा। दोपहर के बाद बारिश होने की 60% संभावना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : शुभमन गिल (कप्तान)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।​​​​​​

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान)

 जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।