नई दिल्ली: रेसलिंग जगत में रोमन रेंस की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि उनके पूर्व वाइजमैन, पॉल हेमैन ने रॉ के एक एपिसोड में कुछ ऐसे संकेत दिए जिससे उनकी वापसी की संभावना बढ़ गई है। रोमन रेंस, जो रेसलमेनिया के बाद से ही गायब हैं। उनकी वापसी को लेकर WWE यूनिवर्स में उत्साह है और हेमैन के हालिया प्रोमो ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है। हेमैन ने न केवल रोमन रेंस के दिनों को याद किया बल्कि उनके संभावित विरोधियों को भी चेतावनी दी, जिससे उनकी वापसी की उम्मीदें और बढ़ गई है।
पॉल ने दिए संकेत
पॉल हेमैन ने मंडे नाइट रॉ के 26 मई के एपिसोड में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और बिग ब्रॉन्सन रीड के साथ एंट्री की। चारों रिंग में एक साथ खड़े थे और हेमैन ने दर्शकों को संबोधित करना शुरू किया। अपने प्रोमो के दौरान उन्होंने रोमन रेंस के बारे में कई संकेत दिए। WWE हॉल ऑफ फेमर ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड जैसे युवा सितारों की फैंस की और उनके उज्ज्वल भविष्य की बात की।