Spread the love

नई दिल्ली: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए जरूरी खबर है। आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। बीएटी दुनिया भर में सिगरेट और तम्बाकू के प्रोडक्ट बनाती है। वहीं आईटीसी सिगरेट के साथ-साथ खाने-पीने का सामान भी बनाती है। बीएटी अब ITC में लगभग 2.3% हिस्सेदारी बेचकर 11,600 करोड़ रुपये ($1.4 बिलियन) से ज्यादा जुटाना चाहती है। पिछले साल मार्च में भी BAT ने ITC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर लगभग 17,500 करोड़ रुपये ($2.1 बिलियन) कमाए थे। यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉक डील में से एक थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार हिस्सेदारी बेचने के बाद ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.4% से घटकर 23.1% रह जाएगी। BAT का कहना है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री से उसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बदलने, कर्ज कम करने और शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न देने के लिए करेगी। BAT के चीफ एग्जीक्यूटिव टेडेउ मारोको ने एक बयान में कहा कि हम ITC को अपने ग्लोबल कारोबार का एक अहम हिस्सा मानते हैं। हम भारत में बिजनेस के मौकों पर ITC के साथ मिलकर काम करेंगे। इसका मतलब है कि BAT अभी भी ITC को एक महत्वपूर्ण कंपनी मानती है और भारत में उसके साथ मिलकर काम करना चाहती है।