नई दिल्ली: आईपीएल 2023 से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लागू किया गया था। इस नियम के तहत, कोई भी टीम किसी भी वक्त प्लेइंग इलेवन से किसी एक खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट कर सकती है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें अपने सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करती हैं। दो साल से यह नियम आईपीएल में देखने को मिल रहा है।
कुछ खिलाड़ी इसका समर्थन करते हैं तो कुछ इसका विरोध। कुछ का मानना है कि इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका कम हो गई है। पिछले दो सालों में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में काफी हॉट टॉपिक रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौनसा खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के चलते पहली बार सब्सटीट्यूट होकर अंदर मैदान में आया था? नहीं, आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।