Spread the love

 भोपाल: मानसून (Monsoon) के मुंबई के पास ही रुक जाने और स्थानीय मौसमी तंत्र के कमजोर पड़ने का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर दिखने लगा है। सोमवार जून महीने का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। इस महीने में पहली बार पारा 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा है। मंगलवार को भी राहत (MP Weather Today) मिलने की उम्मीद नहीं है।

खजुराहो, ग्वालियर, गुना, नौगांव और नर्मदापुरम जिले में लू चली है। वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्म थपेड़े महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्से में दो चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय हैं। वहीं अफगानिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक और तमिलनाडु से महाराष्ट्र तक दो द्रोणिकाएं गुजर रही हैं, जो मानसूनी गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगी।

इंदौर में सोमवार को सुबह से दोपहर तक सूरज की तपिश ने परेशान किया। शाम के समय भी गर्म हवाएं चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दोपहर में गर्मी का तीव्र असर रहने के कारण लोगों को परेशानी होगी।

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2–3 दिनों तक प्रदेश में गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का कहना है कि 10 और 11 जून को उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लू चलने की प्रबल संभावना है।

  • ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभागों में पारा 45 डिग्री के पार बना रहेगा। 12 जून के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद दिख रही है।
  • लू से बचाव की चेतावनी जारी

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हीटवेव जैसे हालात हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पीते रहें।