Spread the love

नई दिल्ली: पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के बैन लगा दिए थे। भारत ने पाकिस्तान के साथ न केवल सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था, बल्कि व्यापार (आयात-निर्यात) पर भी पूरी तरह बैन लगा दिया था। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ और पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब किया गया। भारत के लगातार दबाव और दाना-पानी बंद करने के बाद अब पाकिस्तान छटपटाने लगा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है। इन मुद्दों में कश्मीर, पानी का बंटवारा और व्यापार शामिल हैं। उन्होंने यह बात तेहरान की यात्रा के दौरान एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरीफ ने कहा, ‘हम अपने पड़ोसी के साथ पानी के मुद्दों पर शांति के लिए बात करने को तैयार हैं। साथ ही हम व्यापार को बढ़ावा देने और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भी बात करने को भी तैयार हैं।’

कितना है दोनों देशों के बीच व्यापार?

वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से लेकर जनवरी तक भारत ने पाकिस्तान को करीब 448 मिलियन डॉलर का निर्यात किया। वहीं इस दौरान पाकिस्तान से आयात मात्र 0.42 मिलियन डॉलर रहा। वहीं साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था। जबकि 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

किन-किन चीजों का आयात-निर्यात?

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी चीजों का आयात-निर्यात होता है। भारत पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल, सीमेंट, सेंधा नमक, पत्थर, चूना, मुल्तानी मिट्टी, चश्मों का ऑप्टिकल्स, कॉटन, स्टील, कार्बनिक केमिकल्स, चमड़े का सामान आदि मंगाता है। वहीं पाकिस्तान को जैविक और अजैविक केमिकल, दवाइयां, कृषि उत्पाद, कपास और सूती धागा, चीनी, मिठाइयां आदि एक्सपोर्ट की जाती हैं।