नई दिल्ली: BCCI द्वारा रोहित शर्मा को ODI कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपने के फैसले पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि तीनों फॉर्मेट में तीन अलग कप्तान रखना लगभग असंभव था। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बड़े बदलाव के पीछे एक और महत्वपूर्ण कारण था, चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि रोहित ड्रेसिंग रूम में अपनी मर्जी चलाएं, जिससे टीम का माहौल नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सके। इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
रोहित का कद बड़ा होने के कारण माहौल खराब होने का डर
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सूत्र ने इस बड़े कारण का खुलासा किया। चूंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट और T20I से संन्यास ले लिया है और अब केवल ODI फॉर्मेट खेलते हैं, जो सबसे कम खेला जाता है, इसलिए उनका कप्तान बने रहना टीम के लिए समस्या पैदा कर सकता था।
गंभीर और अगरकर की 2027 वर्ल्ड कप की योजना
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फैसला कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर लिया है। गंभीर ने हेड कोच के रूप में शुरुआत में भले ही कम दखल दिया हो, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने नेतृत्व पर मजबूती से कमान संभालनी शुरू कर दी थी।



