Spread the love

राजधानी की ऐतिहासिक और एशिया की सबसे बड़ी ईदगाहों में शुमार भोपाल ईदगाह में बीते कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी और अवैध गतिविधियों की शिकायतें सामने आने के बाद अब वक्फ बोर्ड ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल बुधवार को खुद ईदगाह पहुंचे और पूरे परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. पटेल ने स्थानीय जिम्मेदारों से चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ईदगाह की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है। किसी भी तरह की असामाजिक या अपवित्र गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डॉ. पटेल ने बताया कि ईदगाह परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिसर की सुरक्षा के लिए दीवारों और गेट की मजबूती के साथ स्थायी गार्ड तैनात किए जाएं।

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ईदगाह के अंदर कई पुराने अवैध निवास और निर्माण पाए गए हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईदगाह के अंदर वॉशरूम और अवैध निवास इसकी पाकीजगी को खत्म करते हैं।

हमने ऐसे सभी मामलों का लीगल स्टेटस जांचने का निर्देश दिया है। जो भी लोग अवैधानिक रूप से रह रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। डॉ. पटेल ने यह भी बताया कि बोर्ड द्वारा तैनात किए जाने वाले सुरक्षा गार्डों को ही परिसर में रूम दिया जाएगा और यह व्यवस्था केवल सेवा अवधि तक ही मान्य होगी। “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ईदगाह की पवित्रता बनी रहे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह दिए निर्देश

  • भोपाल ईदगाह में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों पर वक्फ बोर्ड सख्त।
  • वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल ने किया स्थल निरीक्षण।
  • परिसर में CCTV कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश।
  • अवैध निवासों को हटाने की तैयारी, पवित्रता बनाए रखने पर जोर।
  • प्रशासन और पुलिस से सहयोग की अपील।