Spread the love

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। टूर्नामेंट में हर टीम एक से बढ़कर धाकड़ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है। अब दौर है टूर्नामेंट के प्लेऑफ की भविष्यवाणी का। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने क्रिकबज से बात करते हुए अपनी टॉप 4 टीमें बताई।

कौन-कौन-सी 4 टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचेंगी?
वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि सबसे रोचक 4 टीमों को चुना है। सहवाग ने अपनी टॉप 4 टीमें बताई हैं- मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)। इसका सीधा मतलब है कि सहवाग को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा अपनी डोमेस्टिक टीम बेस्ट फ्रेंचाइजी यानी दिल्ली कैपिटल्स पर भी भरोसा नहीं है।