Spread the love

नई दिल्ली: IPL 2025 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। भले ही विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम की पूरी जिम्मेदारी कहीं ना कहीं आज भी उन्हीं के कंधों पर है। विराट कोहली अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभा भी रहे हैं। वह इस सीजन बल्ले से काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं।

विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से काफी जल्दी संन्यास ले लिया है। इसी बीच वह एक महारिकॉर्ड के काफी करीब आ गए हैं। जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और पाकिस्तान के शोएब मलिक को पछाड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह रिकॉर्ड क्या है और विराट कोहली को आगे निकलने के लिए कितने रनों का जरूरत है।