नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद खबरें थीं कि वह भी रिटायर होने चाहते हैं, लेकिन फिर कहा जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें मनाने में जुटी हुई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम को जिम्मेदारी भी सौंपी थी, लेकिन क्रिकेट किंग नहीं माने। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मेसेज लिखा और संन्यास का ऐलान क दिया। बता दें कि जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट टीम का ऐलान होना था।
उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं उन्होंने 30 शतक भी लगाए हैं। विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत हासिल की है। विराट कोहली ने 2016-2019 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 66.79 की औसत से 4,208 रन बनाए उन्होंने 69 पारियों में 16 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। इससे वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए।