गोवा: कभी अच्छे दिनों का बादशाह "King of Good Times" कहे जाने वाले उद्योगपति विजय माल्या अपनी शानदार जीवनशैली और बड़ी पार्टियों के लिए जाने जाते थे। उनका गोवा वाला किंगफिशर विला (Kingfisher Villa) इन सब पार्टियों का गवाह बनता था। अब यह विला नए मालिक के हाथों में है। गोवा के कैंडोलिम बीच (Candolim Beach) पर बने इस आलीशान विला को अब बॉलीवुड एक्टर सचिन जोशी और उनकी पत्नी उर्वशी शर्मा ने खरीद लिया है। अब इसका नाम भी बदल दिया गया है। इस विला का नया नाम ‘किंग्स मेंशन’ (King’s Mansion) है।
एक बार फिर से माल्या चर्चा में
पिछले दिनों ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की 2025 में IPL जीतने की खबर आई। RCB ने यह जीत 18 साल बाद हासिल की है। इस जीत के बाद विजय माल्या फिर से चर्चा में आ गए। लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे और उनकी पुरानी संपत्ति के बारे में बातें होने लगीं। इनमें सबसे खास था किंगफिशर विला, जहां कभी खूब पार्टियां होती थीं।