नई दिल्ली: प्रेस्टीज कुकर को घर-घर पहुंचाने वाले टीटी जगन्नाथन का निधन हो गया है। टीटी ग्रुप के चेयरमैन एमिरेटस 77 साल के जगन्नाथन ने शुक्रवार को बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। वह 1975 में मात्र 26 साल की उम्र में TTK Prestige Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर बने और इस छोटी सी कुकर कंपनी को भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर-ड्यूरेबल्स ब्रांड में बदल दिया। साल 1996 में उन्होंने अमेरिका में Manttra Inc लॉन्च किया, जिससे प्रेस्टीज कुछ गिने-चुने भारतीय किचन ब्रांड्स में शामिल हो गया, जिन्हें बड़े अमेरिकी रिटेलर्स में जगह मिली।
जगन्नाथन ने आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमएस की डिग्री लेने वाले 1970 के दशक की शुरुआत में तमिलनाडु प्रिंटर्स एंड ट्रेडर्स को संभाला। उनकी बनाई हुई खास गैस्केट-रिलीज सिस्टम ने प्रेशर कुकर की सुरक्षा को नए स्तर पर पहुंचाया और प्रेस्टीज को हर घर का नाम बना दिया। जगन्नाथन ने कुकवेयर, किचन अप्लायंसेज और होम-केयर प्रोडक्ट्स में लगातार कंपनी को आगे बढ़ाया। उन्होंने प्रेस्टीज स्मार्ट किचन रिटेल नेटवर्क के जरिए अपनी पहुंच बढ़ाई और बाद में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज और क्लीनिंग सॉल्यूशंस में भी कदम रखा।
कंपनी में हिस्सेदारी
जगन्नाथन भारतीय उद्योगपतियों की उस पहली पीढ़ी के थे जिन्होंने इंजीनियरिंग की महारत और मैनेजमेंट की अनुशासन को मिलाकर दुनिया भर में कॉम्पिटिटिव बिजनेस बनाए। उनके नेतृत्व में टीटीके ग्रुप ने हेल्थकेयर और पर्सनल केयर जैसे कई नए सेक्टर में एंट्री की और एसएसएल इंटरनेशनल के साथ मिलकर Durex कंडोम का ज्वाइंट वेंचर भी शुरू किया।



