Spread the love

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए थे। विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह और मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी आने से यह तेजी आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 443.79 अंक यानी 0.55 फीसदी चढ़कर 81,442.04 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 912.88 अंक बढ़कर 81,911.13 पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 130.70 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 24,750.90 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) में सबसे ज्यादा 4.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इसके साथ पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी चढ़कर बंद हुए थे। इसके उलट इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा था।