Spread the love

नई दिल्ली: WWE स्मैकडाउन में दो सुपरस्टार्स ने मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया। गिउलिया और एलए नाइट अब मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेंगे। गिउलिया ने विमेंस डिवीजन में जगह बनाई, वहीं एलए नाइट ने पुरुषों के वर्ग में अपना स्थान पक्का किया। WWE ने यह भी घोषणा की है कि मनी इन द बैंक 2026 न्यू ऑरलियन्स में होगा। ट्रिपल एच ने बताया कि रेसलमेनिया 42 की मेजबानी न्यू ऑरलियन्स से छिन जाने के बाद, WWE ने यह फैसला लिया है।

स्मैकडाउन में दो पहलवानों ने पक्की की अपनी जगह

मनी इन द बैंक कुछ ही हफ्तों में होने वाला है। इसमें मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। इस मैच के जीतने वाले सुपरस्टार को एक ब्रीफकेस मिलता है। जैसा कि ज्यादातर फैंस जानते हैं। इस ब्रीफकेस से वे वर्ल्ड टाइटल के लिए कभी भी कैश-इन कर सकते हैं। अभी क्वालिफायर मैच चल रहे हैं। स्मैकडाउन में दो WWE स्टार्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है।