नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन बेहद अहम होने जा रहा है। फैंस ऋषभ पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जुलाई में मैनचेस्टर में लगी पैर की चोट के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं और अब उनकी नजरें इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में वापसी पर टिकी हैं। इस इंजरी के कारण ऋषभ पंत हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज से भी बाहर थे।
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCA) में उनका रिहैब सही दिशा में चल रहा है। हालांकि, दिल्ली की टीम में उनका नाम पहले मैच के लिए शामिल नहीं किया गया है, जो हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन अगर उन्हें NCA से हरी झंडी मिलती है, तो पंत जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि पंत आज (15 अक्टूबर 2025) भी वापसी कर सकते हैं।
दूसरे राउंड में हो सकती है पंत की वापसी
संभावना है कि वह दूसरे राउंड (25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ) या तीसरे राउंड (1 नवंबर से पुडुचेरी के खिलाफ) में दिल्ली के लिए खेल सकते हैं। यह वापसी इसलिए अहम है क्योंकि इससे उन्हें अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले मैच का अनुभव मिलेगा। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया लंबे समय के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी।
टीम इंडिया के लिए जरूरी ऋषभ पंत की वापसी
पंत का रणजी ट्रॉफी में खेलना भारतीय क्रिकेट के नजरिए से भी जरूरी है, खासकर तब जब भारत का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर वाइट बॉल वाले मैचों से भरा है और टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है। पंत के लिए यह घरेलू टूर्नामेंट अपनी फिटनेस साबित करने और मैच-फिटनेस हासिल करने का सबसे अच्छा मंच होगा, जिससे वह नेशनल टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर सकें। उनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि वह कितने आत्मविश्वास और लय के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं।



