Spread the love

कोलंबो: क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके हैं। इसमें एक टाइम्ड आउट भी है। जब एक बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर गेंद खेल लेना पड़ता है। ऐसा नहीं होता है तो गेंदबाजी टीम टाइम्ड आउट के लिए अपील कर सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा 2023 विश्व कप के दौरान हुआ था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका के एंजिलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए थे। वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ गए थे। हेलमेट लगाते हुए उसका स्ट्रिप टूट गया। उन्होंने इसे मंगवाने का इशारा किया। इसमें समय लगा और बांग्लादेश की तरफ से अपील हो गई। अंपायर ने मैथ्यूज को आउट किया। उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन से काफी देर बात की। अंपायर को सफाई दी लेकिन पवेलियन लौटना ही पड़ा।

अब बांग्लादेश ने किया मैथ्यूज का सम्मान

श्रीलंका क्रिकेट के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में शामिल एंजिलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ गाले में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो उन्हें बांग्लादेशी टीम ने सम्मान किया। पूरी बांग्लादेशी टीम दोनों तरफ खड़ी हो गई और मैथ्यूज के लिए ताली बजा रही थी। इसे गार्ड ऑफ ऑनर भी कहा जाता है। इसके साथ ही पूरा स्टेडियम भी उनके लिए ताली बजा रहा था। मैदानी अंपायर भी गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल हुए।

39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए

एंजिलो मैथ्यूज के बल्ले से गाले टेस्ट की पहली पारी में 39 रन निकले। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। 69 गेंदों की पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। पार्ट टाइम गेंदबाज मोमिनुल हक ने उनका विकेट लिया। 38 साल के मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। यह उनका 119वां टेस्ट है। 211 पारियों में वह 8206 रन बना चुके हैं। कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद वह श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।