Spread the love

गरियाबंद।  कलेक्टर  बीएस उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 68 लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्राम धवलपुर के भोजन नेताम ने शौचालय निर्माण, ग्राम कुकदा के शाला प्रबंधन समिति द्वारा जर्जर भूमि का डिसमेन्टल एवं शिक्षक व्यवस्था कराने, जरगांव के ग्रामवासियों द्वारा नवीन मतदान केन्द्र खोलने, ग्राम रवेली की योगिता ध्रुव ने पीएम आवास निर्माण में अनिमितता के संबंध में जांच कराने की मांग की। इसी तरह ग्राम पण्डरीपानी के सेवाराम ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, ग्राम सरगोड़ के मुलचंद सिन्हा ने कृषि भूमि जाने मार्ग पर अवैध कब्जा हटाने, ग्राम पंचायत दबनई के किसान मिलन सिंह ने फसलों को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने पर मुआवजा राशि प्रदाय करने सहित कुंआ एवं सौर पैनल लगाने के संबंध में आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार आवेदकों ने बन्दोबस्त त्रुटि, भूमि अधिग्रहण, बकरी पालन हेतु ऋण, अधिक बिजली बिल की शिकायत, राशन कार्ड स्थानांतरण, पीएम आवास की द्वितीय किस्त जारी करने, बिजली चोरी की शिकायत सहित कुल 68 आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ  प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर  नवीन भगत,  पंकज डाहिरे सहित जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।