Spread the love

दीपावली पर कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर पहुंच गया। रातभर दमघोंटू माहौल के बाद अब नगर निगम ने इस मामले में सुध ली है। निगम ने बुधवार को, यानी दीपावली से दो दिन बाद, हरकत में आकर शहर के बड़े इलाके, चौराहे और पेड़ों पर स्प्रिंकलर चलाए। नतीजा यह हुआ कि सिर्फ एक दिन में हवा की सेहत में जबरदस्त सुधार हुआ।

शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 235 से गिरकर 146 पर आ गया। यानी करीब 60% प्रदूषण कम हो गया। नगर निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.के. त्रिवेदी ने बताया कि टीटी नगर, दशहरा मैदान, एमपी नगर, न्यू मार्केट, और पुराने शहर के घनी इलाकों में पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। इसके बाद हवा में धूल के कण तेजी से बैठे और एक्यूआई 150 के नीचे आ गया।

पिछले साल इन दिनों 136 से 150 के बीच था एक्यूआई

पिछले साल इन्हीं दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 136 से 150 तक था, जो अब बढ़कर 235 हो गया है। पीसीबी के रीजनल डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि गाड़ियों के धुएं और धूल के कारण भोपाल में पीएम-2.5 और पीएम-10 अधिक है। इसलिए धुंध बन रही है। यह धुंध केवल 20 फीट ऊंचाई तक रहती है।