मप्र के साल 2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और नागरिक जीवन की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक मप्र में साक्षरता 100% होगी और नागरिकों की औसत उम्र 84 साल होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट को बनाने में किसानों, विद्यार्थियों, उद्योगपतियों, विषय विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों सहित 4 लाख नागरिकों की भागीदारी रही है। राज्यभर में जनसंवाद, निबंध प्रतियोगिताएं, उद्योग जगत से परामर्श, शैक्षणिक सत्र और साइट इंस्पेक्शन से प्राप्त सुझावों को इसमें शामिल किया गया। यह देश में अपनाई गई एक अनूठी प्रक्रिया रही है। उन्होंने कहा कि 2047 तक मप्र में औसत आय 1.83 लाख रुपए तक हो जाएगी।
सीएम ने कहा कि विजन में औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार, स्टार्टअप प्रोत्साहन, कौशल प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता मिलेगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट नागरिकों की आकांक्षाओं और राज्य की सामूहिक दृष्टि का प्रतिबिंब है।



