मुंबई: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में चयनकर्ताओं का काम आसान नहीं होगा। खासकर इसलिए क्योंकि इंग्लैंड का दौरा नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) साइकल की शुरुआत करेगा और WTC फाइनल खेलने के भारत के लक्ष्य के लिए इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी होगा। बता दें कि 20 जून से इंग्लैंड की सीरीज शुरू होने वाली है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं को तीन मुश्किल सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। इनमें सबसे बड़ी परेशानी एक अच्छे कप्तान को ढूंढना है। शुभमन गिल टीम की अगुवाई करने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी दौड़ में बने हुए हैं।