Spread the love

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। इस जीत में एक बड़ा हाथ जेमिमा रोड्रिग्स का रहा, जिन्होंने नाबाद 127 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया ने एक बड़ी प्राइज मनी अपने नाम कर ली है।

रिकॉर्ड प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट

यह 2025 टूर्नामेंट कई मायनों में खास है। इस बार महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पुरस्कार राशि दी जा रही है, जो 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (123 करोड़ रुपये से अधिक) है। विश्व कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिलेंगे जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीती गई 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (12 करोड़ रुपये) की राशि से काफी ज्यादा है। उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (20 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि तीन साल पहले इंग्लैंड को 600,000 अमेरिकी डॉलर (5.2 करोड़ रुपये) मिले थे।