Spread the love

मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होना है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। टीम में लंबे समय बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही नजर नहीं आएंगे। माना जा रहा है कि टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे। हालांकि, कप्तानी की दौड़ में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी हैं। इंग्लैंड दौरे पर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण दिखेगा है।

टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में रहने वाले यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे। टीम में करुण नायर, साई सुदर्शन, और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज भी दिखेंगे। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी के भी टीम का हिस्सा रहने की पूरी उम्मीद है।