Spread the love

लीड्स: शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी का आरंभ लीड्स में हो चुका है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तो चमकी साथ में वह खुद भी चमके। शुभमन गिल ने ‘शुभ आरंभ’ इंग्लैंड में किया है। उन्होंने शानदार शतक ठोका और अब भी वह 127 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। शुभमन ने विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। कोहली की जगह बल्लेबाजी करते हुए गिल ने कमाल कर दिया।

टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 359 रन बना दिए। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन 85 ओवर खेले। जब मैदान पर कप्तान और उपकप्तान एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऋषभ पंत, गिल को एडवाइस देते हुए भी नजर आए। बता दें कि पंत, शुभमन के सीनियर हैं।