Spread the love

एमसीबी (वीएनएस)। जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम सेमरिहा में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा। शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन के साथ हुई, दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। 

शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। सभी विभागों से प्राप्त कुल 1501 आवेदनों में से 1368 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष 133 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है। शिविर में नौढ़िया, हर्रई, बरहोरी, ओटनिया, सेमरिहा, च्यूल, भरतपुर तथा कुंवारी के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है और आप इनका लाभ कैसे ले सकते हैं। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जागरूकता अभियान पर विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण और घरेलू नल कनेक्शन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से ‘पानी बचाओ’ की शपथ ली और जल स्रोतों के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें जनपद पंचायत द्वारा अर्चना सिंह, सुनीता, सुषमा, पूर्णिमा, सुखमंती बैगा एवं पूनम साहू को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। शिविर में जिला पंचायत सदस्य सुखमंती सिंह, अनिता चौधरी, बेला कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, जनपद सदस्य सुख लाल मरावी, कैलाश सिंह,सविता सिंह, रीना सिंह, सुखलाल, मण्डल अध्यक्ष नरेश यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, और धर्मपाल मरावी, आदित्य गुप्ता, सरपंच लाल देव सिंह, जय करन सिंह, ललन सिंह, एसडीएम शशि शेखर मिश्रा, सीईओ अजय सिंह राठौर, नीरज कांत तिवारी तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।