Spread the love

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज (29 मई) तीसरी बरसी है। इस मौके पर मानसा जिले के मूसा गांव में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, जिसमें पाठ शुरू हो गया है।

श्रद्धांजलि सभा में मूसेवाला की मां चरण कौर सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं। सभा में आने से पहले उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखी, जिसमें लिखा –

QuoteImage

हम अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

QuoteImage

इससे पहले ही सोशल मीडिया पर #JusticeForSidhu और #LegendsNeverDie ट्रेंड करने लगा था। इधर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके 8 गाने रिलीज हो चुके हैं। उनके पिता चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और सिद्धू के फैंस हत्यारों को सजा देने की मांग कर रहे हैं।

चरण कौर ने बेटे के नाम यह पोस्ट लिखी सभा में जाने से पहले सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने लिखा- सिद्धू, कभी तू जन्म लेकर 3 दिनों, 3 महीनों और 3 वर्षों का हुआ था। हमारी जिंदगी में तेरी दस्तक ने हर मुश्किल से लड़ने की शक्ति को बढ़ा दिया था। हमने हर मुश्किल तेरा चेहरा देख कर हंस-हंस कर पार की, लेकिन आज तेरी तस्वीरों के साथ बात करते हुए 3 साल बीत चुके हैं। तेरे इंसाफ का इंतजार करते हुए भी।

उन्होंने आगे लिखा- इन 3 सालों में जब कभी इंसाफ मिलने की कोई एक किरण दिखाई दी, उसी समय उसे वहां बुरी तरह तोड़ा भी गया। इन 3 सालों में हमारे केस से संबंधित सोशल मीडिया पर बहुत आपत्तिजनक चीजें हुई हैं। इससे हमारी सख्त कार्रवाई की उम्मीद तक बेकार गई। बेटा फिर भी हम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।