Spread the love

मुंबई: टी20 मुंबई लीग 2025 में श्रेयस अय्यर की SOBO मुंबई फाल्कन्स टीम ने बैंड्रा ब्लास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आकाश पार्कर का शानदार खेल और ईशान मुलचंदानी के अर्धशतक की बदौलत टीम ने यह जीत हासिल की। अब फाइनल में उनका मुकाबला मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया। सिद्धेश लाड ने नाबाद अर्धशतक बनाया और रोहन राजे ने पांच विकेट लिए। फाइनल मुकाबला 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मराठा रॉयल्स की शानदार जीत

पहले सेमीफाइनल में, मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को आसानी से हराया। सिद्धेश लाड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया। वहीं, रोहन राजे ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए पांच विकेट झटके। राजे ने इस सीजन का पहला और टूर्नामेंट के इतिहास का चौथा पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 131/8 रन ही बना सकी।