Spread the love

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। यह जीत पंजाब के लिए टॉप 2 में प्रवेश करने के लिए काफी ज्यादा अहम थी। पंजाब ने अब टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह इस वक्त 14 मैच में 19 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं।

अब 29 मई को पंजाब किंग्स मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहला क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी। वहीं जब एमआई पर पंजाब ने जीत दर्ज की तो उनकी मालकिन प्रीति जिंटा फूले नहीं समा रहीं थी। स्टैंड्स में अपनी टीम की जीत सेलिब्रेट करते हुए प्रीति जिंटा की वीडियो भी सामने आई है।