Spread the love

लीड्स: भारतीय टीम बदले कलेवर के साथ इंग्लैंड पहुंची तो इंग्लैंड और उसके चाहने वाले सोच रहे थे कि उनके खिलाड़ी युवा टीम को कच्चा चबा जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक ठोकते हुए फिलहाल बाजी भारत के पक्ष में कर दी है। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी जबरदस्त बैटिंग की है। इस परपूर्व कप्तान माइकल वॉन हेडिंग्ले के सूखे विकेट पर पहले गेंदबाजी करने के इंग्लैंड के फैसले से हैरान हैं, क्योंकि भारत ने इसका पूरा फायदा उठाकर पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बना लिए।

वॉन ने कहा कि मौजूदा इंग्लैंड टीम का मजबूत पक्ष निश्चित रूप से उसकी बल्लेबाजी है, गेंदबाजी नहीं। उन्होंने एक स्पेशल प्रोग्राम में कहा, ‘मैं पुराने जमाने का परंपरावादी हूं। यहां लीड्स में जब धूप खिली हो और मौसम शुष्क हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं।’