Spread the love

दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनकी पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा, कटनी में एसपी रहे और अब पुलिस मुख्यालय में अटैच एआईजी अभिजीत रंजन का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। तहसीलदार शर्मा ने आरोप लगाया है कि कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात सीएसपी बंगले पर आकर उनकी मां, चाची और सास-ससुर के साथ मारपीट की है।

मामले में एसडीओपी ख्याति मिश्रा का कहना है, ‘पति मेरी नौकरी छुड़वाकर अपनी दासी बनाकर रखना चाहता है। बर्खास्त कराने तक की धमकी देता है।’

वहीं, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के मुताबिक, एसपी रहे अभिजीत रंजन ने ख्याति को पूरी तरह अपने झांसे में ले लिया है। वह सिर्फ उतना ही बोलती है, जितना अभिजीत बोलते हैं। यानी जुबान ख्याति की होती है, लेकिन शब्द अभिजीत के होते हैं।

मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय में अटैच किया विवाद के सुर्खियों में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभिजीत रंजन को कटनी एसपी के पद से हटाकर एआईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय, भोपाल में अटैच किया है। सीएम ने कहा कि उनका व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक है।

SDOP ख्याति बोलीं- पति रोज टॉर्चर करता है एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने बताया, ‘पिता स्कूल शिक्षक हैं। शैलेंद्र से 2014 में शादी हुई थी। वह मुझसे उम्र में 13 साल बड़ा है। साल 2016 में पति शैलेंद्र, उसके बड़े भाई नीलेश शर्मा और मेरा चयन एक साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में क्रमशः नायब तहसीलदार, एसडीएम और डीएसपी के पद पर हुआ था। मेरा चयन पहले ही प्रयास में हो गया था।

उन्होंने कहा- पति हमेशा से ही प्रताड़ित करता रहा है। आवाज उठाती हूं, तो गोली मारने की धमकी देता है। कहता है कि मैं नौकरी छोड़कर उनकी दासी बनकर रहूं। वह इस बात से कुंठाग्रस्त है कि मैं सीनियर पोस्ट पर हूं। इसे लेकर सुबह-शाम टॉर्चर करता है। सिलेक्शन के बाद एक भी दिन नॉर्मल नहीं गया। छोटी-छोटी बात पर मारपीट और लड़ाई रोजाना की बात है।

पति अपने गिरेबां में झांके, उसका खुद का अफेयर ख्याति ने कहा, ‘हाल ही में मेरा ट्रांसफर अमरपाटन हुआ तो पति ने कहा कि पोस्टिंग मैंने करवाई है। चाहता है कि मैं नौकरी छोड़ दूं। उसके खुद के अवैध संबंध हैं। वह अपने कार्यस्थल से गायब रहता है।

वह पहले अपने गिरेबां में झांके। आज तक घर की एक जिम्मेदारी बता दे, जो खुद उठाई हो। मुझसे कहता है कि तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ूंगा। अगर मैं बुरी हूं, तो छोड़ दे। उसके लिए भी तैयार नहीं है।

मायके, ससुराल वाले चाहते हैं कि नौकरी छोड़ दूं एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने कहा- ऐसे में उसके साथ कैसे रहूंगी? व्यक्ति बैठकर बात करता है, वह सिर्फ मारपीट करता है। चाहता है कि मैं कहीं नहीं जाऊं। घर में ही बैठी रहूं। किसी से बात नहीं करूं। बर्खास्त करवाने की धमकी देता है।

इसकी जांच करवाई जाए कि वह ऑफिस से गायब क्यों रहता है? पीएससी में सिलेक्शन के बाद मुझे पुलिस विभाग मिल गया। मेरे मायके और ससुराल वालों को ये पसंद नहीं है। दोनों चाहते हैं कि मैं यह नौकरी छोड़ दूं। पति यह बात कई बार कह चुका है, इसलिए मिलकर यह षड्यंत्र रचा है।

पारिवारिक मुद्दा है, मीडिया ट्रायल बना दिया एसडीओपी ने कहा, ‘पारिवारिक मुद्दा था। बैठकर भी सॉल्व हो सकता था, लेकिन पति ने मीडिया ट्रायल बना दिया। सभी जगह ख्याति मिश्रा-ख्याति मिश्रा चल रहा है। अब यह मीडिया ट्रायल बंद होना चाहिए। मेरा बेटा भी छीनकर ले गया है। डेढ़ महीने से उससे नहीं मिलने दिया गया। उसे भी मेरे खिलाफ भड़का दिया है।

पति को अहंकार है। वह चाहता है कि मैं इसे दासी बनाकर रखूं, इसलिए यह कंट्रोवर्सी क्रिएट की है। अब तो ऐसा लगता है कि मैं कुछ कर लूं। वरिष्ठ अफसरों को भी समय-समय पर शिकायत की है।

तहसीलदार बोले- मारपीट, प्रताड़ना का आरोप झूठा दूसरी तरफ, तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने कहा- ये सबकुछ एसपी रहे अभिजीत रंजन के निर्देश पर हो रहा है। इनकी प्लानिंग थी कि कट्‌टा या दूसरी चीज रखवाकर हमारे ऊपर केस दर्ज कराया जाए, लेकिन ऐसा नहीं कर सके।

पत्नी ख्याति द्वारा लगाया गया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप पूरी तरह गलत है। उसके परिवारवालों से भी बात कर सकते हैं। वह गुमराह कर रही है। पुलिस की नौकरी से भी दिक्कत नहीं है। नौकरी तो शादी के बाद लगी है न।

अभिजीत रंजन ने पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप किया तहसीलदार शर्मा ने कहा- अभिजीत रंजन ने हमारे पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप कर लिया है। वह जो भी बात बोल देंगे, ख्याति कर देगी। मैंने उनकी धमकी भरी डेढ़ घंटे की रिकॉर्डिंग डीजीपी को दी है। यह बात किसे अच्छी लगेगी कि कोई पराया मेरी बुराई और पत्नी की तारीफ कर रहा है। पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जुबान ख्याति की है, शब्द अभिजीत रंजन के हैं।

मैं उसे तलाक नहीं दूंगा क्योंकि मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं। अगर इस पर एक्शन नहीं हुआ, तो परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे। हमने शनिवार को भी डीआईजी अतुल सिंह से मुलाकात की थी।