Spread the love

मुंगेली।  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली आदर्श कृषि उपज मंडी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय शिव कथा वाचक श्री गिरि बापू जी के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। श्री साव कथा पश्चात शिव आरती में शामिल हुए एवं व्यासपीठ में विराजमान श्री गिरि बापू जी से आशीर्वाद लिया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, श्री गिरि बापू जी के श्रीमुख से शिव भक्ति की महिमा, शिव तत्व के रहस्यों और जीवन के सार को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हुआ। हर एक प्रसंग में शिव तत्व के दिव्य प्रकाश का अनुभव किया। श्री साव ने श्रद्धालुओं से कहा कि, शिव महापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य हम सबको मिला है।

मुंगेली की इस पावन धरा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशवानी जी के प्रयास से महाराज गिरि बापू जी का आगमन हुआ है। उनके पूज्य पिता जी स्व रामेश्वर प्रसाद केशरवानी जी के स्मृति में यह दिव्य कथा का आयोजन हो रहा है। इस शुभ कार्य के लिए केशरवानी परिवार को अवश्य पुण्य लाभ मिलेगा, शिव शंभू अपने भक्तों पर कृपा बरसाती है।