Spread the love

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को एनओसी देने के मामले में काफी सख्त है। इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्यादातर सीजन में प्लेऑफ के मुकाबले मिस कर जाते हैं। क्योंकि आईपीएल खत्म होने से पहले ही इंग्लैंड का इंटरनेशनल सीजन शुरू हो जाता है। फिल साल्ट पिछले आईपीएल सीजन में केकेआर के खिलाफ फाइनल समेत प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाए थे। जोस बटलर भी प्लेऑफ से पहले ही चले गए थे।

इस बार भी आ गया बोर्ड का बुलावा

इस बार इंग्लैंड के खिलाफ पूरे आईपीएल में हिस्सा ले पाते। 25 मई को आईपीएल का खिताबी मुकाबला हो जाना था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लीग को रोकना पड़ गया। इसकी वजह से फाइनल 3 जून को होना है। आज यानी 29 मई से प्लेऑफ शुरू हो रहे हैं। इस स्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बुलावा आ गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से ही वनडे सीरीज शुरू हो रही है।

फिल साल्ट वनडे टीम से ड्रॉप

इंग्लैंड ने अपने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों में उनके सिर्फ 30 रन थे। 33 वनडे के बाद साल्ट का औसत सिर्फ 31.87 का है। इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली। इससे आरसीबी को फायदा हो गया। वह प्लेऑफ में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध हैं। साल्ट अच्छी फॉर्म में भी हैं। 11 मैचों में 171 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बना चुके हैं। इस सीजन वह विराट के बाद आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।