Spread the love

इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले रेप और छेड़छाड़ के आरोपी कोच मोहसिन खान को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। उसके मोबाइल में मिले अश्लील फोटो-वीडियो की जांच की जा रही है। हालांकि, मोहसिन का मोबाइल पुलिस से पहले ही पीड़िताओं के रिश्तेदार और हिंदूवादी संगठन के लोगों के हाथ लग गया था। जिसमें उन्होंने वीडियो देखकर उसकी पिटाई कर दी थी।

दरअसल, पीड़िताओं का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके आधार पर हिंदूवादी संगठन के लोग और पीड़ित महिलाओं के रिश्तेदारों ने मोहसिन की पहचान कर ली। वे उसकी एकेडमी पर पहुंचे, पता लगा कि वह अब वहां नहीं आता है। काफी तलाशने के बाद उन्होंने बुधवार को उसे ढूंढ निकाला और उसका मोबाइल चेक किया।

मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर सेव मिले। इनमें से कुछ युवतियों से वह नियमित रूप से वॉट्सऐप पर अश्लील चैटिंग करता था। इनमें कुछ शादीशुदा भी हैं।

एक रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि जब मोहसिन के मोबाइल से यह सब मिला तो इतना गुस्सा आया कि उसकी पिटाई कर दी। उसके मोबाइल में युवतियों द्वारा दिए गए पैसों के स्क्रीन शॉट भी हैं। 

हर युवती का अलग कोड नंबर, अश्लील वीडियो मांगता था

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में सिल्वर ओक्स कॉलोनी में ड्रीम ओलिपिंक एकेडमी शूटिंग के कोच मोहसिन खान के मोबाइल में 100 से ज्यादा लेडीज के नंबर मिले हैं। वह सभी से अश्लील चैटिंग करता था। उसने सभी युवतियों को अलग-अलग कोड दे रखे थे। इनके नाम उसी कोड से सेव किए हुए मिले हैं।

उसके मोबाइल में पीड़िताओं से अश्लील चैट मिले हैं। वह दबाव बनाकर छात्राओं को अश्लील फोटो-वीडियो भेजने को कहना था।

मोहसिन को पता चला तो खजराना में छिप गया एक पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया- हम हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के साथ मोहसिन पर काफी समय से नजर रख रहे थे। मोहसिन को इस बात की भनक लग गई थी कि उसे कुछ लोग ढूंढ रहे हैं। इसके बाद से वह खजराना थाना इलाके में जाकर छिप गया। हमने उसे पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मोहसिन ने एकेडमी आना बंद कर दिया था विश्व हिंदू परिषद के सदस्य राम दांगी ने कहा- जानकारी लगी कि मोहसिन एकेडमी में आने वाली लड़कियों का शोषण करता है तो हम वहां पहुंचे थे। लेकिन उसने वहां आना बंद कर दिया था। फिर हमें उसके खजराना इलाके में होने की जानकारी मिली। वहां से पकड़कर उसे अन्नपूर्णा लेकर आए। बाद में एसीपी शिवेंद्र जोशी को जानकारी देकर उसके खिलाफ एफआईआर करवाई गई।