नई दिल्ली: WWE स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने किंग ऑफ द रिंग के सेमीफाइनल में जीत हासिल की। मैक्स एवरेट के अनुसार, यह जीत उन्हें नाइट ऑफ चैंपियंस तक ले जाएगी। ऑर्टन ने पिछले साल की अपनी हार का बदला लेने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने सामी जेन को हराया। अब वे रॉ में कोडी रोड्स और जे उसो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
WWE स्मैकडाउन के दौरान रैंडी ऑर्टन ने लगातार दूसरी बार किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में अपना क्वालिफाइंग फोर-वे जीतने के बाद, ऑर्टन का मुकाबला शुक्रवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में WWE रॉ क्वालीफायर सामी जेन से हुआ। जेन ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में पेंटा, डोमिनिक मिस्टीरियो और ब्रॉन ब्रेकर को हराया था। वहीं, ऑर्टन ने एलेस्टर ब्लैक, एलए नाइट और कार्मेलो हे हायस को हराया था।