राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) की शुरुआत 6 जून से शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में हो रही है। प्रतियोगिता में राजनांदगांव पैंथर्स की टीम अजय मंडल के नेतृत्व में अपनी दावेदारी पेश कर रही है।
राजनांदगांव पैंथर्स की शुभकामनाएं देने के लिये भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय नेताओं के साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। ने जा रहा है। लीग में प्रमुख दावेदारी हेतु राजनांदगांव पैंथर्स की टीम इस वर्ष भी अपने कप्तान अजय मंडल के नेतृत्व में पुख्ता दावा करने जा रही है।
पिछले वर्ष सीजन (वन) में राजनांदगांव पैंथर्स की टीम एक रोचक मुकाबले में बिलासपुर बुल्स से सेमीफाइनल में परास्त हो गयी थी। इस वर्ष लीग में शानदार आगाज करने होटल एबीस ग्रीऩ में एक रंगारंग कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के इस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया, प्रमुख उद्योगपति एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक बहादुर अली, सीएससीएस के डायरेक्टर विजय शाह, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक खूबचंद पारख, सीसीपीएल के चेयरमैन प्रमोदशंकर शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, समाजसेवी सुरेश एच लाल, समाजसेवी सौरभ कोठारी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, समाजसेवी राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल, अजय पांडे, हरजीत भाटिया, भरत काथरानी, जीवनप्रकाश गौतम,कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया, संतोष जैन, सुभाष अग्रवाल, किशोर जैन, रोहित पारख, विनोद जैन, ऋषभ बाफना, सोनू जससल, दिलीप खंडेलवाल, राजा माखिजा, अजय तिवारी इत्यादि ने किया।
ज्ञातव्य है कि पिछले सीजन वन में सीसीपीएल का यह आयोजन अत्यंत ही सफल रहा था। इस वर्ष विजेता टीम को 15 लाख रुपए एवं उपविजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। दिग्विजय स्टेडियम के मैदान में राजनांदगांव पैंथर्स की टीम लीग जीतने के इरादे के साथ कड़ा अभ्यास कर रही है। कार्यक्रम में सीसीपीएल के अध्यक्ष श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीसीपीएल की तैयारीयों एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा राजनांदगांव पैंथर्स टीम की जर्सी का रंगारंग अनावरण किया गया, तत्पश्चात राजनांदगांव पैंथर्स की पूरी टीम एवं सपोर्टिंग स्टाफ का प्रस्तुतीकरण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीएससीएस के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को बधाई प्रेषित की। श्री भाटिया ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों की टीमों की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। भारी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमों के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर संपूर्ण संघ को बधाई प्रेषित की वहीं राजनांदगांव पैंथर्स टीम को सीसीपीएल में विजेता बनने शुभकामनाएं प्रदान की। श्री सिंह ने इस ग्रेंड कार्यक्रम आयोजित करने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों को सराहा। सीएससीएस के डायरेक्टर विजय शाह ने अपने संबोधन में सीसीपीएल के इस दूसरे सीजन पर नई तकनीकी, डीआरएस उपलब्धता तथा बीसीसीआई के ख्याति प्राप्त अंपायर्स, कामेंटेटर आब्जर्वर की उपस्थिति में आयोजन को सफल बनाने के प्रयासों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वर्ष 2024 -25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु बालिका खिलाड़ी महक नरवासे , विकल्प तिवारी, अर्षवीर भाटिया, अयान खान, कुमुद साहू, शिवानी यादव, नवलीन कौर एवं शिविका अग्रवाल को एवं सराहनीय कार्य हेतु सुजीत द्विवेदी, कोच की सेवाएं देने हेतु अनीश राठौर, मनोज तिवारी, हिमांशु यादव, राम शास्त्री, संतोष यादव,विप्लव दामले एवं नीरज यादव तथा प्रतियोगिताओं में विशेष सहयोग हेतु विक्रम बाजपेई, सियाराम सिन्हा को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समस्त अतिथियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों ने व्हाइट बोर्ड में लिखकर राजनांदगांव पैंथर्स की टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यों का संक्षिप्त में विवरण दिया। अंत में भव्य आतिशबाजी के मध्य अतिथियों ने सीसीपीएल में राजनांदगांव पैंथर्स की जीत हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गुब्बारे आसमान में छोड़े। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी है।