बाड़मेर: बीजराड़ इलाके में पिता की मृत्यु के बाद हुए क्रिया-कर्म में खर्च हुए पैसों को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही बड़े भाई की मौत हो गई। आरोपी भाई घटना के बाद फरार हो गया।
पिता के अंतिम संस्कार के बाद पैदा हुआ विवाद
बीजराड़ थाना पुलिस के अनुसार, नवातला गांव निवासी गुणेशाराम (35) और उसके छोटे भाई किशनाराम (30) के बीच पिता की मृत्यु के बाद क्रिया-कर्म में खर्च हुए पैसों को लेकर बहस हुई। बहस के दौरान छोटे भाई ने अचानक पीछे से बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
एफएसएल और एमओबी टीम ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलने के बाद बीजराड़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल और एमओबी टीम भी बुलाकर सबूत जुटाए गए। मृतक का शव चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पत्नी का पहले ही निधन, दोनों भाई साथ रहते थे



