Spread the love

नई दिल्ली: IPL 2025 कई खिलाड़ियों के लिए वर्दान बनकर आया, वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए यह काल बन गया है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं मार्कस स्टोइनिस, जिनके लिए IPL 2025 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं कहा है। स्टोइनिस जैसे प्लेयर्स से किसी भी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। इस सीजन वह पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है। टीम ने उन्हें 11.00 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पंजाब किंग्स ने भले ही इस सीजन टॉप पर फिनिश किया है, लेकिन स्टोइनिस का फॉर्म अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय है।

मार्कस स्टोइनिस का IPL 2025 में कैसा रहा है प्रदर्शन

मार्कस स्टोइनिस ने IPL 2025 में 10 मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने सिर्फ 126 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 193.85 के स्ट्राइक रेट और 31.50 के औसत से रन बनाए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों एक भी विकेट नहीं झटका है।

वहीं 161 रन खर्च कर दिए हैं। उनकी इकोनॉमी इस सीजन 12.23 की है। उनका खराब प्रदर्शन उनकी टीम के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। प्लेऑफ से पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम उम्मीद कर रही होगी कि स्टोइनिस बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दें।

प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैचों में 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं उनकी टीम लीग स्टेज में 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद पहली बार टॉप 4 में फिनिश किया है। उस सीजन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम इस बार आए मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। पंजाब किंग्स की टीम में हर वो चीज मौजूद है एक चैंपियन टीम में होता है।