Spread the love

बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा ने इंद्रावती सभागार में ग्रामीण विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में धीमी प्रगति को देखते हुए कलेक्टर ने विडियो काॅन्फेसिंग के माध्यम से जनपदवार प्रतिदिन स्वयं समीक्षा करने की बात कही। 

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चैबे को प्रत्येक आवास निर्माण की प्रगति की समय सीमा तय करते हुए ग्राम पंचायत में हितग्राही वार स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की वास्तविक प्रगति को संकलन जनपद पंचायतों से कराये जाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन समीक्षा में आवास निर्माण नहीं होने का कारण भी बताना होगा, पी एम आवास योजना में लापरवाही की स्थिति में कार्रवाई की जावेगी।  

बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए सब डिविजनल आफिसर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को समय सीमा तय कर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। मनरेगा में जाॅबकार्डधारी परिवारों के आधार और बैंक खाता में प्रगति लाने एवं ई-केवासी किये जाने निर्देशित किया। आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान और पंचायत भवन निर्माण को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

एनआरएलएम योजनांतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मूलक गतिविधि से जोड़ने निर्देशित किया। महिलाओं को सब्जी उत्पादन, वनोंपज जैसे महुआ, ईमली, आम, टोरा का वन विभाग से समन्वय कर कार्ययोजना बनाये जाने निर्देशित किया।

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के साथ कचरा कलेक्शन को प्राथमिकता के साथ करने निर्देशित किया। नियद नेल्लानार ग्रामों में सभी घरों में व्यक्तिगत शौचलय निर्माण करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। इस मासिक समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी उपस्थित रहे।