Spread the love

गरियाबंद।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां चरौदा सहित अन्य आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने – अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सुशासन तिहार के दौरान चरौदा क्लस्टर अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना एवं उनका यथा संभव निराकरण भी करना है। इसी तारतम्य में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों के गांवों के नजदीक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। शिविर में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान कर गोदभराई रस्म एवं शिशुओं का अन्नप्रासन किया गया। इस दौरान शिविर में सीईओ जिला पंचायत  जी.आर. मरकाम, एसडीएम सुश्री नेहा भेडिया, सीईओ जनपद छुरा  सतीश चन्द्रवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीईओ श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगार प्रयास किया गया है।  मरकाम ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है।