Spread the love

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खान बाबा के नाम से मशहूर अर्बाब खिजर हयात आजकल चर्चा में हैं। उनका वजन 435 किलो है और वे हर दिन 10,000 कैलोरी का खाना खाते हैं। वे मोटरसाइकिल को बेंच प्रेस कर सकते हैं, कारों को खींच सकते हैं और अकेले ही ट्रैक्टर को रोक सकते हैं। इसलिए लोग उन्हें पाकिस्तान का हल्क कहते हैं। अर्बाब आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के लिए ट्रेंड होते रहते हैं। उन्हें कई इंफ्लुएंसर से रोस्ट का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि खान बाबा की डाइट क्या है और उनका कुल वजन कितना है।

खान बाबा की डाइट
अर्बाब खिजर हयात पाकिस्तान के मद्रान जिले में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वे अक्सर अपनी हरकतों के कारण खबरों में बने रहते हैं। अर्बाब की डाइट के बारे में बात करें तो, वह नाश्ते में 36 अंडे, 3 किलो मांस और 5 लीटर दूध पीते हैं। 31 साल के अर्बाब का वजन 400 किलो के ज्यादा है। जिसे मेंटन करने के लिए वह बहुत खाना खाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह आए दिन खाना खाने के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

शादी करना चाहते हैं खान बाबा
पाकिस्तान के इस पहलवान ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्हें शादी करने की चाह जरूर है। खान बाबा ने 300 से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट कर चुके हैं। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि वे बहुत पतली थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे 100 किलो से कम वजन वाली लड़की से शादी नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि वे उसे कुचल देंगे। अर्बाब ने कहा था, ‘मुझे एक भारी-भरकम पत्नी चाहिए ताकि मैं उसे चोट न पहुंचाऊं। अब तक जिन महिलाओं ने मुझसे शादी करना चाहा है, वे बहुत दुबली हैं।’