Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से विदेशी चीजों का इस्तेमाल नहीं करने और देश में बने सामान को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमें विदेशी सामान खरीदने और बेचने से परहेज करना चाहिए और मेड इन इंडिया पर गर्व करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रोड शो के बाद जनसभा को आयोजित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के सैन्य बलों ने शुरू किया था लेकिन इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देश के 140 करोड़ लोगों की है। देश को बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों और बिजनसमेन से भारत में बना सामान बेचने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा, ‘जब मैंने 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज वह चौथे स्थान पर है। जब भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा तो हम खुश हुए क्योंकि ब्रिटेन ने हम पर शासन किया था। अब दबाव है कि हम कब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे।’ भारत हाल में जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी बड़ी इकॉनमी बन गया है। अब भारत से आगे अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं।