जयपुर: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह 19 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था। पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 187 बनाकर मैच सात विकेट से जीता। इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसके बाद अर्शदीप को भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जमकर सराहा।
अर्शदीप को लेकर इरफान पठान ने क्या कहा?
आपको बता दें कि इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप सिंह की गजब परफॉर्मेंस के बाद उनकी जमकर तारीफ की। इरफान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन और 2 विकेट। यॉर्कर को शानदार तरीके से एक्जीक्यूट किया।’ मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह डालने आए थे। उन्होंने ओवर की शुरुआत नमन धीर के विकेट और ओवर को खत्म सूर्यकुमार यादव की विकेट के साथ किया। पूरे ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए। अर्शदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए थे।
पंजाब की जीत में चमके जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य
पंजाब की जीत में जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य की बड़ी भूमिका रही। इंगलिस ने 42 गेंद में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 73 रन की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिला दी। पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने भी 35 गेंद में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। प्रियांश और इंगलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
अय्यर 16 गेंद में 26 और नेहल वढ़ेरा दो रन पर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए थे।