भोपाल। समर सीजन ने रेलवे यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां ट्रेनों में भीड़ और गर्मी से सामान्य श्रेणी में सफर करना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3-4 दिनों से यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे यात्रियों की तकलीफें और भी अधिक बढ़ गई हैं। भोपाल स्टेशन पर देर से पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची लंबी होती जा रही है। सोमवार को 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 3 घंटे 30 मिनट की देरी से आई। इसके अलावा 12617 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 2 घंटे 48 मिनट, 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 1 घंटे 54 मिनट, और 11058 अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से पहुंची।
मालवा एक्सप्रेस का निशातपुरा पर ठहराव तय, पर भोपाल नहीं आएगी
पश्चिम मध्य रेलवे की सलाहकार समिति की बैठक में मालवा एक्सप्रेस के निशातपुरा स्टेशन पर ठहराव को लेकर उठे सवाल ने समितियों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी है। रेलवे प्रशासन के परस्पर विरोधाभासी जवाबों और निर्णयों ने इस मुद्दे को और उलझा दिया है।वहीं, भोपाल सांसद आलोक शर्मा की ओर से निशातपुरा पर ठहराव को सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि मालवा एक्सप्रेस को निशातपुरा पर रोका जाएगा। लेकिन इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बदलाव के चलते ट्रेन भोपाल जंक्शन नहीं पहुंचेगी। बल्कि निशातपुरा से बीना की ओर चली जाएगी।
रेलवे प्रशासन के जवाबों से बनी भ्रम की स्थिति
बैठक के दौरान रेलवे की ओर से मालवा एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर अलग-अलग जवाब सामने आए। जहां एक ओर अधिकारियों ने यातायात दबाव और संचालन सुविधाओं का हवाला देकर ठहराव को उचित बताया, वहीं दूसरी ओर भोपाल जंक्शन को हटा देने के फैसले पर कोई स्पष्ट तर्क नहीं दिया गया। इससे रेलवे की मंशा और योजना पर सवाल उठने लगे हैं।
सांसद ने दी सहमति, पर चिंता भी बढ़ी
भोपाल सांसद ने निशातपुरा पर ठहराव की मांग को समर्थन दिया है, जो स्थानीय विकास और यातायात संतुलन की दृष्टि से स्वागत योग्य हो सकता है। लेकिन इस फैसले के चलते अगर ट्रेन भोपाल जंक्शन पर नहीं रुकेगी, तो बड़ी संख्या में नियमित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यात्रियों को दो किमी का अतिरिक्त लगाना पड़ेगा चक्कर
मालवा एक्सप्रेस का भोपाल जंक्शन पर नहीं रुकना नए शहर और पुराने भोपाल के लाखों यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। निशातपुरा स्टेशन, भोपाल जंक्शन की तुलना में करीब दो किलोमीटर दूर स्थित है। इससे उन यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी, जो अभी तक सीधे भोपाल जंक्शन से ट्रेन पकड़ते या वहां उतरते थे। इस अतिरिक्त दूरी और समय के चलते खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और रोजाना यात्रा करने वाले यात्री असुविधा महसूस कर सकते हैं।