नई दिल्ली: पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फ्रीस्टाइल शतरंज में 2900 रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। क्लासिकल शतरंज में वह लंबे समय से इस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें सफलता मिली है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि आज तक कोई भी शतरंज खिलाड़ी इस रेटिंग तक नहीं पहुंच पाया है।
कार्लसन ने किया कमाल
फ्रीस्टाइल चेस संगठन ने नई रेटिंग जारी की है। कार्लसन 2014 में क्लासिकल शतरंज में 2882 की रेटिंग तक पहुंचे थे। अब, फ्रीस्टाइल शतरंज में 2909 की रेटिंग के साथ, उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कार्लसन की इस सफलता पर उनकी पत्नी एला विक्टोरिया भी बहुत खुश हैं। मैग्नस कार्लसन ने फ्रीस्टाइल शतरंज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2900 रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।क्लासिकल शतरंज में वह पहले कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए थे। यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने फ्रीस्टाइल शतरंज में यह रेटिंग हासिल की है। कार्लसन पांच बार विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं। वह लगभग 15 सालों से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। क्लासिकल शतरंज में उनकी सबसे ज्यादा रेटिंग 2882 थी, जो उन्होंने मई 2014 में हासिल की थी।