Spread the love

कोरबा । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी “सुशासन तिहार 2025“ के तहत बुधवार को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदीबाजार में तीसरे एवं अंतिम चरण का समाधान शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कटघोरा विधानसभा के विधायक  प्रेमचंद्र पटेल, जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा सिंह जगत, जिला पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, नोडल अधिकारी एवं एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे, सहायक नोडल अधिकारी  भूपेन्द्र कुमार सोनवानी ,सीईओ, जनपद पाली, जनपद सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच,विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।