दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राजनीतिक दल खूब वादे कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी का वादा किया है। इस गारंटी में रोजगार की गारंटी भी शामिल की गई है। इससे पहले भी पार्टी की ओर से कई अलग-अलग वादों का ऐलान किया जा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। आप की ओर से यह घोषणापत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 25 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'संकल्प पत्र पार्ट-3' पेश किया था।

'केजरीवाल की गारंटी मतलब ज़मानत'

केजरीवाल ने कहा, "केजरीवाल की गारंटी मतलब ज़मानत। इसमें कुछ नहीं है, जैसे ये लोग कभी संकल्प पत्र कहते हैं। कभी कुछ, कभी कुछ। सबको पता है कि ये सब फ़र्जी हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चुनाव में कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपए दूंगा, उसके डेढ़ साल बाद अमित शाह से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पीएम मोदी ने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था, तो उन्होंने कहा कि ये चुनावी नारा था। बीजेपी और कांग्रेस जैसी दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं, वो चुनावी नारे हैं।" उन्होंने कहा कि ये आधी-अधूरी गारंटी नहीं है, आज हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं। ये केजरीवाल की गारंटी हैं जो अगले 5 साल में पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहली गारंटी रोज़गार की गारंटी है।

दिल्ली में मौजूदा 6 रेवड़ियां जारी रहेंगी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सबसे कम बेरोज़गारी दर है। राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर करीब 6 फीसदी है, लेकिन दिल्ली में बेरोजगारी दर करीब दो फीसदी है। लेकिन अगर एक भी बेरोजगार है, तो बेरोजगारी तो बेरोजगारी है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार न रहे। आप प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। उन्होंने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 फीसदी छूट का वादा किया। इसके साथ ही मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली समेत 6 मौजूदा लाभ भी जारी रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो अगले 5 साल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और अच्छी सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आप सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी, क्योंकि यह केजरीवाल की गारंटी है।

चुनावी वादे

  • रोजगार की गारंटी
  • महिला सम्मान योजना
  • संजीवनी योजना
  • गलत पानी के बिल माफ किए जाएंगे
  • डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना
  • छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा, दिल्ली मेट्रो में 50% छूट
  • पुजारी समृद्धि योजना (हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ मिलेगा।
  • सीवर साफ किए जाएंगे। दिल्ली की सभी पुरानी सीवर लाइनों को बदला जाएगा और नए सीवर बिछाए जाएंगे। राशन कार्ड खोले जाएंगे।
  • ऑटो टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • दिल्ली की सोसायटी में आरडब्ल्यूए को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पैसे दिए जाएंगे।