Spread the love

टीवी और फिल्‍मों के मशहूर एक्‍टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है। 54 साल की उम्र में नई दिल्‍ली में उनका निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्‍पताल के ICU में भर्ती थे। ‘कहानी घर घर की’ और ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’ जैसे टीवी शोज से मशहूर हुए मुकुल ने अपने करियर में 60 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया। वह ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और सलमान खान के साथ ‘जय हो’ में भी नजर आए। मुकुल के दोस्‍त विंदू दारा सिंह और दीपश‍िखा नागपाल ने बताया कि एक्‍टर ने बीते कुछ साल से खुद को सब से दूर कर लिया था। वह किसी से बात नहीं करते थे, अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी किसी से कोई चर्चा नहीं करते थे। ऐसा लगता है कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्‍हें गहरा सदमा दिया था। वह एकदम से अकेले हो गए थे।

मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। दिल्ली में पले-बढ़े मुकुल देव के पिता हर‍ि देव, असिस्‍टेंट पुलिस कमिश्‍नर थे। मां अनूप कौशल टीचर थीं। साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हुआ और फिर मां भी चल बसीं। फिल्‍म एक्‍टर राहुल देव उनके भाई हैं। एक्‍टर के करीबी बताते हैं कि वह अपने माता-पिता से बहुत ही इमोशनल बॉन्‍ड शेयर करते थे। खासकर पत्‍नी से तलाक और बेटी से जुदा होने के बाद वह टूट से गए थे।