भोपाल। विगत दिवस 21 मई को मॉडल स्कूल टीटी नगर के 1972 बैच के छात्रों का मिलन समारोह होटल आर्चड इन बिट्टन मार्केट भोपाल में आयोजित किया गया। इस समारोह में 1972 बैच के लगभग 40 छात्र सम्मिलित हुए। इस मिलन समारोह में संगीत, जेक्स, खेल-कूद आदि गतिविधियां संपन्न हुईं।