Spread the love

लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। जितेश ने जो पारी खेली उसकी जितनी सरहाना की जाए उतनी कम है। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उनको कहीं का नहीं छोड़ा। आरसीबी ने 228 रन का विशाल लक्ष्य आसानी के साथ चेज कर लिया और इसका श्रेय सबसे ज्यादा किसी और को नहीं बल्कि जितेश शर्मा को जाता है, जिन्होंने इकाना स्टेडियम में अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। अपनी इस पारी के साथ जितेश ने एमएस धोनी का महारिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।

जितेश शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

दरअसल, अब सफल रनचेज के दौरान छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जितेश शर्मा के नाम हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, उन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर 47 बॉल पर 70 रन के साथ कायरन पोलार्ड हैं। जितेश शर्मा ने अब सबको पीछे छोड़ दिया है।

जितेश शर्मा का आईपीएल करियर

जितेश ने 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने 53 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.7 के स्ट्राइक रेट से 967 रन बनाए हैं।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऋषभ पंत के शतक और मिचेल मार्श के 67 रन की पारी के चलते 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बना डाले। 228 रन के टारगेट को आरसीबी ने 18.4 ओवर में चेज कर लिया। जितेश शर्मा के अलावा विराट कोहली के अर्धशतक (54 रन) और मयंक अग्रवाल ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।